Mansukh Vasava, MP from Bharuch Lok Sabha of Gujarat, has agreed. Mansukh Bhai Vasava has withdrawn his resignation. Mansukh Bhai met Gujarat Chief Minister Vijay Rupani on Wednesday. On Tuesday, BJP state president met CR Patil. It is being told that Vasava had resentment on some issues, which have been overcome.
गुजरात के भरूच लोकसभा से सांसद मनसुख वसावा मान गए हैं. मनसुख भाई वसावा ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है. मनसुख भाई ने बुधवार को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से मुलाकात की. मंगलवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल से मिले थे. बताया जा रहा है कि वसावा की कुछ मुद्दों पर नाराजगी थी, जिसे दूर कर लिया गया है.
#MansukhVasava #VijayRupani #oneindiahindi